पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
अम्बेडकर नगर जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की तड़के तिलकटंडा गांव के पास ट्रकों से हुई लूट के मामले में पुलिस आरोपी हर्ष सिंह पुत्र परमहंस सिंह आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना अंतर्गत भगतपुर गांव निवासी को पुलिस ने गिरैया बाजार के निकट मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है।दावा है कि मुठभेड़ के दौरान हर्ष सिंह का एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। हालांकि पुलिस के दावे के इतर यह भी बात सामने आई है की हर्ष सिंह समेत आसपास के गांव के करीब आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने स्वाट टीम की मदद से पहले से ही उनके घरों से उठा लिया था।हर्ष सिंह के घर पर भूसे में से तमंचा भी बरामद किया था। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो फोन नहीं उठा। क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टम्टा ने बताया कि खेत में हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश को सीएचसी जहांगीरगंज से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
About The Author
अम्बेडकर नगर जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की तड़के तिलकटंडा गांव के पास ट्रकों से…