बस्ती जनपद मे 15 हजार प्रवासियों के आने की संभावना प्रशासनिक तैयारियां शुरू
बस्ती। रोजगार के लिए प्रदेश से बाहर रह रहे बस्ती के लोग जो लाक डाउन के कारण गैर जनपद या प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में फंसे हैं, उनकी सूचना शासन के निर्देश पर जुटाया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन की तरफ से ऑनलाइन सूचना के लिए लिंक जारी किया गया है। कलक्ट्रेट में कुल 26 काउन्टर स्थापित किए गए हैं, जिसमें 13 काउन्टर पर प्रदेश के गैर जनपद में तथा 13 काउन्टर पर दूसरे राज्य में फंसे लोग अपना विवरण दर्ज करा सकते हैं।
बस्ती के वह नागरिक जो बस्ती जनपद से बाहर उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में या अन्य प्रदेशों में हैं और बस्ती वापस आना चाहते हैं अथवा उन्हें खाने-रहने आदि की कोई समस्या तो ऑनलाइन सूचना bit.ly/bastihelp पर दर्ज करा सकते हैं। इस सूचना के आधार पर कोई व्यक्तिगत पास जारी नहीं होगा। यह सूचना जिलेवार व प्रदेशवार एकत्र की जा रही है। सूचना के आधार पर वहां के डीएम को को पत्र अथवा ईमेल के माध्यम से इस अनुरोध भेजा जाएगा की बस्ती जनपद के इन नागरिकों की समस्याओं का निराकरण कराया जाए।
शासन ने उम्मीद जताया है कि बस्ती के लगभग 15 हजार प्रवासी बाहर हैं। प्रवासियों को जनपद में आने की स्थिति में क्वारंटीन कराना होगा। डीएम आशुतोष निरंजन ने जनपद के सभी एसडीएम से क्वारंटीन सेंटर चिह्नित कर सूचना मांगी है। क्वारंटीन सेंटर के लिए बड़े कॉलेज, मैरेज हाल आदि का चयन होगा। प्राथमिक विद्यालय अथवा छोटी जगह पर क्वारंटीन सेंटर बनाने से परहेज किया जाएगा।
About The Author
बस्ती। रोजगार के लिए प्रदेश से बाहर रह रहे बस्ती के लोग जो लाक डाउन…