बीईओ की प्रारंभिक परीक्षा में 4591 अभ्यर्थी हुए सफल, रिजल्ट घोषित
खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)-2019 की प्रारंभिक परीक्षा में 4591 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बृहस्पतिवार को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया।
बीईओ के 309 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 16 अगस्त को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए पांच लाख 28 हजार 313 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, और इनमें से दो लाख 34 हजार 64 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। उपस्थिति केवल 44.18 फीसदी थी। बीईओ की मुख्य परीक्षा आयोग के कैलेंडर में छह दिसंबर को प्रस्तावित है। मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम एवं मुख्य परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन/परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के संबंध में आयोग की ओर से अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
About The Author
खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)-2019 की प्रारंभिक परीक्षा में 4591 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए…