समाजसेवी इं बीरेन्द्र कुमार मिश्न ने मुख्यमंत्री कोविड फन्ड में डीएम को दिए एक लाख एक हजार रुपये
कप्तानगंज(बस्ती) वैश्विक महामारी करोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिए समाजसेवी भी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का प्रयास कर रहे हैं। और मदद में बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे हैं।
मंगलवार को हरैया के नारायनपुर तिवारी फरेंदा जागीर निवासी इन्जीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख 1 हजार रुपये की धनराशि का चेक डीएम बस्ती आशुतोष निरंजन को सौपा किया है। इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने लोगों से अपील किया कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सभी लोगों को इस वैश्विक महामारी मे बढ़-चढ़कर शासन प्रशासन का सहयोग करने के साथ-साथ अगर आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति भूखा हो तो उसे नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए उसके भोजन आज की व्यवस्था करते हुए उसकी देखरेख करनी चाहिए । बताते चलें श्री विरेन्द्र मिश्र उत्तर प्रदेश का टाइम मिल के महाप्रबंधक भी हैं। और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेते रहते हैं श्री मिश्र अपनी टीम के साथ कप्तानगंज और हरैया इलाके के कई गाँवों में लाकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद कर रहे है।बस्ती डीएम ने श्री मिश्र के प्रयासों की सराहना की है।
About The Author
कप्तानगंज(बस्ती) वैश्विक महामारी करोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन के दौरान गरीबों…