..यहां ब्लाक प्रमुख समेत 55 बीडीसी पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस
ब्लाक में 121 बीडीसी जबकि अविश्वास प्रस्ताव में आए 166 शपथ पत्र
संतकबीर नगर, यूपी। संतकबीर नगर जिले के सेमरियावां ब्लाक की प्रमुख के विरुद्ध लाए गए प्रस्ताव की जांच में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद डीपीआरओ की तहरीर पर दुधारा थाने की पुलिस ने सेमरियावां ब्लाक की प्रमुख मजहरुन्निशा सहित 55 क्षेत्र पंचायत सदस्य के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। दरअसल ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध लाये गए प्रस्ताव में ब्लाक प्रमुख और विपक्षी दोनों ओर से जिला प्रशासन को 166 शपथ पत्र सौंपा गया। जबकि ब्लाक में सिर्फ 121 बीडीसी ही हैं। शपथ पत्र में कुछ सदस्यों द्वारा फर्जी हस्ताक्षर व निशानी अंगूठा लगाया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है।
डीपीआरओ राजेश सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में किया खुलासा
डीपीआरओ संतकबीर नगर राजेश सिंह ने पुलिस को बताया है कि ब्लाक प्रमुख सेमरियावां मजहरुन्निशा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। विभागीय जांच में यह सामने आया कि अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में विपक्षी पूर्व ब्लाक प्रमुख महमूद की पत्नी हाजरा खातून, संगीता देवी, मनीष कुमार व वदरून्निशा के हस्ताक्षर से गत 27 जुलाई को प्रार्थना पत्र में 91 शपथ पत्र दिए गए थे। वहीं, ब्लाक प्रमुख द्वारा गत 30 जुलाई व पांच अगस्त को प्रार्थना पत्र के साथ 75 शपथ पत्र प्रस्तुत किए गए थे। इसमें फर्जी हस्ताक्षर, निशानी अंगूठा लगाया गया पाया गया है। 50 बीडीसी के शपथ पत्र हाजरा खातून व मजहरून्निशा दोनों ने दिया है। इन 50 बीडीसी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया। इसमें से 48 बीडीसी ने अपना बयान दर्ज कराया। 48 में से 39 बीडीसी ने हाजरा खातून के पक्ष में बयान दिया है। इतना ही नहीं चार बीडीसी ने अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित शपथ पत्र पर किए गए हस्ताक्षर को ही फर्जी बताया है। तीन बीडीसी ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में प्रस्तुत शपथ पत्र पर अपना हस्ताक्षर होना नहीं बताया है।
क्या कहते हैं डीएम संतकबीर नगर महेंद्र सिंह तंवर
मामले में डीएम संतकबीर नगर महेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि जिले के सेमरियावां ब्लाक में 121 बीडीसी हैं। किन्तु 166 शपथ पत्र प्राप्त हुए थे। विभागीय जांच में गंभीर खामियां मिली हैं। ब्लाक प्रमुख व विपक्षी दोनों पक्ष के दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कहीं कोई दिक्कत न हो इसे लेकर जिला प्रशासन गंभीर है।