ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों की समस्याओं को लेकर बैठक सम्पन्न, विधायक को सौंपा ज्ञापन
संतकबीर नगर, यूपी। संतकबीर नगर जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष डॉ. कमला प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। आयोजित बैठक में जिले भर के बड़ी संख्या में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक शामिल हुए। मुख्यातिथि के रूप में आयोजित बैठक में पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रेम त्रिपाठी ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए सांगठनिक विस्तार पर जोर दिया। इस दौरान स्वास्थ्य सेवकों ने संगठन के बैनर तले खलीलाबाद विधायक अंकुर राज तिवारी को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों की समस्या से अवगत कराया।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रेम ने कहा कि मुझे सूचना प्राप्त हुआ कि जनपद संतकबीरनगर में हमारे साथियों का उत्पीडन किया जा रहा है जो मैं कभी नहीं होने दूंगा। मामले में तत्काल फोन के माध्यम से सीएमओ संतकबीरनगर को समस्या से अवगत कराते हुए सभी सदस्यों के साथ खलीलाबाद विधायक अंकुर राज तिवारी को भी ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया। इस दौरान कहा कि कोरोना महामारी के दौरान यह छापेमारी की टीमें कहां थी। जिस पर विधायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीएमओ और डीएम से वार्ता कर समस्या का हल निकाल कर सूचित करने को कहा है।
आयोजित बैठक व ज्ञापन सौंपते हुए इस मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष बस्ती डॉ. लालजी आजाद, पूर्व सीएमओ डॉ. आलोक सिन्हा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी, डॉ. कलेश कुमार सोनी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ इंद्रजीत यादव बड़ी संख्या में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक संघ के सदस्य उपस्थित रहे सभी ने सर्वसम्मति से पारित किया कि ज्ञापन के माध्यम से सीएमओ और जिला अधिकारी को ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों की समस्याओं से अवगत कराकर समस्या का निराकरण कराया जाए।