जल्दबाजी नहीं...अब यूपी में इस माह तक करा सकेंगे राशन कार्ड केवाईसी
लखनऊ। अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और अपने राशन कार्ड में केवाईसी के लिए परेशान हैं तो अब आपके लिए एक अच्छी खबर है। राशन कार्ड में केवाईसी करवाने के लिए अब जल्दबाजी की जरूरत नहीं है। राशन कार्ड में केवाईसी की समस्याओं को देखते हुए खाद्य तथा रसद विभाग के अपर आयुक्त सत्यदेव ने समस्त जिला पूर्ति अधिकारी को एक पत्र जारी करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों के आधार नामांकन तिथि को 30 सितंबर 2024 से बढ़कर अब 31 दिसंबर 2024 कर दिया है। ऐसे में अब राशन कार्ड धारक को आधार केवाईसी के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आपको बता दें बड़ी संख्या में राशन कार्ड धारक व उनके परिवार के लोग जो रोटी रोजगार को लेकर परदेश में रहते हैं वो बेहद परेशान थे हालांकि अब लाभार्थियों के आधार नामांकन तिथि को 30 सितंबर 2024 से बढ़कर अब 31 दिसंबर 2024 कर दिये जाने से ऐसे लोगों को आधार केवाईसी करवाने में सहूलियत मिलेगी।