मुख्य सचिव से मिला शिक्षामित्र प्रतिनिधिमंडल, उच्चाधिकारियों की बुलाई गई बैठक, तो क्या अब होगा समाधान..?
Shiksha Mitra News Lucknow
शिक्षामित्र आज की बड़ी खबर || उतर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षामित्र संघ प्रदेश नेतृत्व की अगुआई आज यानी शुक्रवार को शिक्षामित्रों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात करते हुए शिक्षामित्रों की समस्याओं से अवगत कराया।
मुलाकात के बाद शिक्षामित्रों को अवगत कराते हुए संघ प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने कहा कि मुलाकात के दौरान प्रमुख सचिव महोदय ने कहा है कि शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए आज यानी शुक्रवार की शाम को बेसिक शिक्षा के उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री जी के लखनऊ आने के बाद प्रतिनिधियों की बैठक मुख्यमंत्री जी के साथ होने के बाद शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।
सुशील कुमार यादव ने बताया है कि मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी एनकेएस चौहान से वार्ता हुई उन्होंने भी कहा है कि मुख्यमंत्री जी के लखनऊ आने के बाद शिक्षामित्र संगठन के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर बहुत जल्दी कार्यवाही कर निर्देश जारी किए जाएंगे। कहा कि शिक्षामित्र हतास व परेशान ना हो सरकार आपके प्रति संवेदनशील हो चुकी है। इसका परिणाम भी शिक्षामित्रों को जल्द ही देखने को मिलेगा।