शिवकुमार शुक्ल का ऐलान अनवरत चलेगा धरना, अब आम शिक्षामित्रों को साथ देने की जरूरत
शिक्षामित्रों के लिए यह आंदोलन होगा ऐतिहासिक
Shikshamitra News Today || की राजधानी लखनऊ में चल रहे शिक्षामित्रों के आंदोलन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षामित्र संघ प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ल ने ऐलान कर दिया है कि अब शिक्षामित्रों का यह धरना अनिश्चितकालीन तक चलेगा। रात में भी इको गार्डन के मैदान में प्रदेश अध्यक्ष के साथ उनकी टीम जमी हुई है। हलांकि अधिकांस साथी अपनी बसों से घर के लिए निकल रहे हैं।
अब ऐसे में आम शिक्षामित्रों को समझना होगा, अब आपकी लड़ाई लड़ने के लिए शिवकुमार शुक्ल ने पूरा मन बना लिया है। शुक्ल जी का कहना है कि जब तक शिक्षामित्रों को उनका अधिकार नहीं मिला जाता वह धरना जारी रखेंगे। अब जरूरत है आम शिक्षामित्रों को आगे आने की और अपने मांगों को लेकर शुक्ल जी के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने की और संगठन को मजबूत करने की। यह सच है कि आम शिक्षामित्र की मंशा भी यही थी कि इस आंदोलन अनवरत चले, जब तक कि शिक्षामित्र को उनका अधिकार न मिल जाये। अब वह समय आ गया है जब हमें अपनी संख्या बल की ताकत दिखाना है और अब लखनऊ से हटने की नहीं बल्कि लखनऊ में बड़ी संख्या में पहुंचने की जरूरत है।