स्कूल चलो अभियान के तहत निकली ब्लाक स्तरीय जागरूकता रैली
परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा देना शासन की प्राथमिकता: बीएसए

बहादुरपुर, बस्ती। विकास क्षेत्र बहादुरपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर बाजार से स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली। खंड शिक्षा अधिकारी बहादुरपुर प्रभात श्रीवास्तव के संयोजन में आयोजित रैली को मुख्यतिथि के रूप में पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयोजित रैली के दौरान बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बच्चों और अभिभावकों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जागरूकता को लेकर शिक्षकों द्वारा बाइक रैली भी निकाली गई। बाइक रैली बहादुरपुर विकास क्षेत्र के कुल 10 न्याय पंचायतों से होते हुए पुनः पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर बाजार पहुंची। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह व अमरेंद्र सिंह ने किया।

ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली में परिषदीय स्कूल के सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं तख्ती पर लिखे स्लोगन आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जाएंगे.., दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे.., हम भी स्कूल जाएंगे, पापा मम्मी का मान बढ़ाएंगे.., हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है.., मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में जाकर नाम लिखाओ.., शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है.. आदि नारे लगते हुए पूरे कस्बे में भ्रमण किया और अभिभावकों का ध्यान परिषदीय स्कूलों की तरफ आकृष्ट किया।
रैली का शुभारंभ करते हुए बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा देना शासन की प्राथमिकता है। स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन का लक्ष्य है। आवाहन किया कि अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में करायें। इस दौरान बीएसए ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर दिया।

प्राथमिक शिक्षक संघ बहादुरपुर ब्लाक अध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह ने कहा कि शिक्षा एकमात्र साधन है जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन का कारण बन शक्ति देता है। शिक्षा ही वास्तव में प्रत्येक नागरिक को एक सही दिशा दे सकती है। परिषदीय विद्यालयों में नई तकनीक से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। जहां शिक्षा का बेहतर माहौल के साथ ही अच्छी शिक्षा दी जा रही है। सरकार भी सभी बच्चों की शिक्षा को लेकर गंभीर है।

आयोजित रैली में अटल बिहारी उपाध्याय, मनोज उपाध्याय, अम्बिका पाण्डेय, सूर्यप्रकाश शुक्ल, विन्देश्वरी मिश्र, राजीव उपाध्याय, जय प्रकाश चौधरी, योगेश सिंह तोमर, अरविंद पाण्डेय, अवधेश वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, राघवेंद्र त्रिपाठी, राणा प्रताप सिंह, उमाशंकर, राम जनक, पंकज सिंह, राजन सिंह, देवेंद्र यादव, रवींद्र पाण्डेय, शीला मौर्या, मनीषा द्विवेदी, कीर्ति गुप्ता सहित बड़ी संख्या में परिषदीय स्कूल के शिक्षक व छात्र छात्राएं शामिल रहीं।