गोली चलने की सूचना पर जब पहुंची पुलिस, मौके खोखा बरामद
नगर बाजार, बस्ती। जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में गोली चलने की आवाज से लोग सहम गए, जिस जगह गोली चली थी, धीरे-धीरे करके लोग इकट्ठा होने लगे। इसी बीच किसी ने डायल 112 पर कॉल कर किसी ने गोली चलने की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मामला थाना क्षेत्र के कैथवलिया लाला गांव का है, मंगलवार की रात्रि इस गांव में किसी ने गोली चला दी। अनहोनी होने की आशंका से लोग सहम गए, जिधर से आवाज आई थी, लोग उस स्थान पर इकट्ठा हो गए, लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला, मौके पर कुछ ही देर में पुलिस टीम भी पहुंच गई।
गोली का खोखा हुआ बरामद, जांच शुरू
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को मौके से गोली का खोखा बरामद हुआ है, खोखा मिलने के बाद इस बात की पुष्टि हो गई कि किसी ने गोली चलाई है, पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है, पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से इस बाबत जानकारी इकट्ठा की, गोली किस वजह से चलाई गई, क्यों चली, किसने चलाई इस बात का पता नहीं चल सका थ।
कुछ लोगों का कहना है कि गांव के कुछ बिगड़ैल लड़कों की यह करतूत हो सकती है, जिन्होंने कट्टे से फायरिंग कर लोगों में दहशत कायम करने की कोशिश की है। प्रभारी थानाध्यक्ष मुस्तफा हुसैन ने बताया कि थाना पर कोई सूचना नहीं है। डॉयल 112 की टीम मौके पर गई थी।