अब किसानों से शोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएंगे ग्राम प्रधान, डीएम ने दिया निर्देश
बस्ती। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने किसानों को कृषि कार्यों के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है और इसकी पूरी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को दी है। ग्राम प्रधानों को लिखे गए पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि लाक डाउन के दौरान कृषि कार्य करते समय सोशल डिस्टेंसिंग व साफ-सफाई का ग्राम प्रधान कड़ाई से पालन कराएं। कोरोना वायरस के कारण लाक डाउन की स्थिति में कृषि कार्य प्रभावित न हो इसके लिए शासन द्वारा फसलों की कटाई, मड़ाई, कंबाइन हार्वेस्टर, रीपर, ट्रैक्टर एवं अन्य उपकरणों के मरम्मत संबंधी दुकानों को भी खोलने की छूट प्रदान की गई है। साथ ही फसल की कटाई फल एवं सब्जियों की तुडाई, अंडों और मछलियों के उत्पादन कार्य के पहले एवं कार्य के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक दूरी कम से कम दो मीटर एवं मुंह एवं नाक को गमछे से हमेशा ढके रखना होगा।
About The Author
बस्ती। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन…