कुसौरा बाजार में पुष्पवर्षा कर पुलिस जवानों व स्वास्थ्य कर्मियों का स्थानीय लोगों ने किया उत्साहवर्धन
बस्ती। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को भगाने की जंग में खुद और परिवार की परवाह किए बिना अपना दायित्व निभा रहे पुलिस जवानों, स्वास्थ्य कर्मचारियों का जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसौरा बाजार में रविवार को स्थानीय लोगों नें पुष्पवर्षा कर उत्साहवर्धन किया।
लगातार चल रहे लाकडाउन में जहां लोग घरों में रहकर करोना से जंग लड़ रहे हैं वही लोगों की सुरक्षा में सड़कों पर खुलेआम वायरस से पुलिस के जवान और स्वास्थ्य कर्मी हमारे लिए जंग लड़ रहे हैं।
क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह व थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में पैदल मार्च के दौरान स्थानीय लोगों नें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस के जवानों पर पुष्पवर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया।
थानाध्यक्ष कलवारी संतोष कुमार सिंह ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से कस्बा वासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तीन मई तक प्रशासन का साथ देने का आवाहन करते हुए घरों में रहने की अपील की।
पैदल मार्च के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी बहादुरपुर डॉ.पवन वर्मा, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, शिवधारी, रिजवान खान, डॉ. सलाउद्दीन, मो.रफी, पिंटू जायसवाल, सोनू गुप्ता, सत्येन्द्र मोदनवाल, नानू गुप्ता, इमरान खान आदि मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को भगाने की जंग में खुद और परिवार की…