कोई परिवार भूखा न रहे, जारी है सपा के सिद्धार्थ का सहयोग अभियान
दुबौलिया, बस्ती। गरीबों, कामगारों, दिहाड़ी श्रमिकों, खेतिहर मजदूरों को लॉक डाउन की कड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। दुबौलिया विकास खण्ड के सुदूर माझा क्षेत्र में कोई विपन्न परिवार भूखा न रहे इस उद्देश्य को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह अपने सहयोगियों के साथ लगातार सहयोग का सिलसिला जारी रखे हुये हैं। खाद्यान्न, सब्जी, तेल, मसाला के साथ ही लोगों में कोरोना वायरस से जागरूकता के लिये पर्चे भी दिये जा रहे हैं। शुक्रवार को सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने दुबौलिया विकासखंड के ललाहवा, भटपुरवा तथा राहगीरो में खाद्यान्न वितरण के साथ ही अनेक परिवारों में बचाव हेतु मास्क भी दिया गया। सुधीर कुमार, अमित, भारत, विकास सिंह आदि ने वितरण में सहयोग किया।
About The Author
दुबौलिया, बस्ती। गरीबों, कामगारों, दिहाड़ी श्रमिकों, खेतिहर मजदूरों को लॉक डाउन की कड़ी कीमत चुकानी…