गरीब कल्याण योजना का हुआ शुभारम्भ मजदूरो ने सीएससी पर देखा लाइव
- बिहार के खगड़िया से प्रधान मंत्री ने किया शुभारम्भ
- आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वित मंत्री ने की थी घोषणा
- देश के 116 जिलो में लागू होगी योजना
बस्ती। शनिवार को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण योजना का शुभारम्भ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के खगड़िया से किया। इस योजना के तहत देश के 116 जिलो में कोरोना संक्रमण के कारण महानगरो से लौटे लगभग सत्तर लाख प्रवासी मजदूरो को 125 दिन रोजगार दिया जाना है। सीएससी के जिला प्रबन्धक राहुल सिंह ने बताया कि इस योजना में उत्तर प्रदेश के 31 जिलो में बस्ती भी शामिल है। योजना के शुभारम्भ का जिले तीन सौ सीएससी केन्द्रो पर लगभग चैदह सौ प्रवासी मजदूरो ने लाइव देखा।
इस योजना में प्रवासी मजदूरो को उनके हुनर के अनुसार वर्ष में 125 दिन का रोजगार मुहैया कराया जायेगा। जिससे पलायन के बाद उनके सामने रोजी रोटी का संकट न उत्पन्न हो। आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत वित्त मंत्री ने पच्चास हजार करोड़ रूपये खर्च करने का लक्ष्य रखा था। मजदूर रामगोपाल, रमेश चन्द्र, राजबली, नन्दलाल ने बताया कि कोरोना संकट के कारण हम लोगो को महानगरो में अचानक लाकडाउन होने से रोजगार मिलना बन्द हो गया। लाकडाउन होने के कुछ दिन बाद भोजन के भी संकट उत्पन्न हो गये। मजबूर होकर गांव वापस आना पड़ा। परन्तु यहां भी काम न होने के कारण समस्या हो रही थी। किन्तु इस योजना के तहत काम मिलने के इस समस्या निजात मिल जायेगी और हम लोगो को गांव में ही रोजगार मिलने लगेगा। मजदूरो ने गांव में सीएससी द्वारा दी जा रही नकद निकासी, गैस बुकिंग, आनलाइन सुविधओं को भी सराहा।
About The Author
बिहार के खगड़िया से प्रधान मंत्री ने किया शुभारम्भ आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वित…