जरुरतमंदों में विधायक प्रतिनिधि ने किया मोदी पैकेट का वितरण
हर्रैया तहसील के कप्तानगंज विधायक प्रतिनिधि विमल पाण्डेय ने विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल के निर्देश पर वैश्विक महामारी के इस समय में हरैया थाना क्षेत्र के खेमराजपुर ग्राम में डेढ़ सौ ग्रामीणों के बीच मोदी पैकेटों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब भाई को भूखे नहीं सोने दूंगा उन्हें मोदी पैकेट बराबर पर्याप्त कराता रहूंगा।विधायक प्रतिनिधि विमल पांडे ने कहा कि हम गांव में घर घर जाकर गरीब परिवार को मोदी पैकेट व मास्क सेंटराइजर आदि चीजें बराबर उपलब्ध करवाता रहूंगा यह सेवा आगे भी जारी रहेगी।
इस अवसर पर रमेश कुमार श्रीवास्तव, सत्यराम निषाद,हिमांशु श्रीवास्तव,विजय कुमार, सुरेश गुप्ता,बब्बू पाठक आदि लोगों ने गरीब परिवारों से मिलकर उनके दुख दर्द समझ कर उन्हें हर प्रकार की चीजें उपलब्ध करवा रहे हैं
About The Author
हर्रैया तहसील के कप्तानगंज विधायक प्रतिनिधि विमल पाण्डेय ने विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल के…