नगर पंचायत बनकटी में तीन सभासद हुए नामित
कुदरहा, बस्ती। नगर पंचायत बनकटी में तीन नामित सभासदों को तहसीलदार पवन जायसवाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शनिवार को सभासद रमेश चंद्र अग्रहरि, वीरेंद्र बहादुर उर्फ बब्बू पाल व अंशिका गौड़ को शपथ दिला कर उनके दायित्वों के बारे में मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया और उहोंने कहा सभी सदस्यों को सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगों को बताना जरूरी है। जिससे सभी योजना प्रत्येक व्यक्तियों के चौखट तक पहुंच सके। ब्लॉक डाउन में सभी गरीब व असहाय लोगों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार नि:शुल्क खाद्य सामग्री सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से लोगों को मुहैया करायी है। इसके साथ ही साथ प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 1000 रुपया व महिलाओं के जनधन खाते में 500 रूपया मुहैया करायी है। इसके साथ ही साथ उन्होंने सरकार की सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को बताया और सभी सभासदों से आग्रह किया कि आप लोग भी प्रत्येक लोगों को योजना के बारे में भी बताएं और अपने अपने वार्ड का विकास भी करें। साथ ही साथ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की।
विशिष्ट अतिथि महादेवा विधायक रवि सोनकर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाना हमारा प्रथम लक्ष्य है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो भी महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित हो रहे हैं उसे हर घर तक पहुंचाने के लिए कर्मचारी व कार्यकर्ता निष्ठा से कार्य कर रहे हैं सभी से अनुरोध है कि प्रत्येक योजना का लाभ सभी को मुहैया कराया जाय।
एस डी एम श्री प्रकाश शुक्ल, नगर पंचायत अध्यक्ष वेदकला, भाजपा नेता अरविंद पाल, प्रदीप पाण्डेय ने भी लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि रवि चंद्र पांडेय ने किया। कार्यक्रम में ई ओ अमर जीत, भास्कर पाठक, जगदम्बा शुक्ल, शिवा मौर्या, अजीत कुमार अग्रहरी, विवेकानंद, रघुनाथ सिंह ,पवन कुमार अग्रहरी, राजेश कुमार अग्रहरि, रमेश चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। नगर पंचायत बनकटी में तीन नामित सभासदों को तहसीलदार पवन जायसवाल ने पद…