नन्हें-मुन्ने बच्चों में सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र ने वितरित किया कापी, किताब
बस्ती। लम्बे लॉक डाउन और कोरोना संक्रमण के भय ने शिक्षा जगत को सर्वाधिक प्रभावित किया है। बच्चे घरों में कैद हैं और उनका पाठन- पाठन बुरी तरह से बाधित है। कुछ स्कूल, कालेजों ने ऑन लाइन शिक्षा की शुरूआत किया किन्तु वह अभी सफल नहीं है। ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार यादव ने ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को सुर्तीहट्टा वार्ड के निर्मली कुण्ड, राजा बाजार, सूर्यबलीगंज आदि क्षेत्रों के नन्हें-मुन्ने बच्चों को किताब, कापी, पेन्सल, रबड़, कटर, मास्क, साबुन आदि भेंट किया।
जितेन्द्र ने बच्चों से कहा कि वे घरों से ही अपना अध्ययन जारी रखें, स्कूल जब खुलेगा तो पढने जायेंगे लेकिन घर पर शिक्षा की निरन्तरता बनाये रखें। अभिभावकों को भी प्रेरित किया कि वे खाली समय में बच्चों को पढाये। नन्हें-मुन्ने बच्चों को जब घर बैठे किताब, कापी मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी।
शैक्षणिक सामग्री वितरण में मुख्य रूप से प्रशान्त गुप्ता, विजय जायसवाल, निखिल पासवान, धर्मेन्द्र, अशोक, बब्लू, शिव कुमार आदि ने योगदान दिया।
About The Author
बस्ती। लम्बे लॉक डाउन और कोरोना संक्रमण के भय ने शिक्षा जगत को सर्वाधिक प्रभावित…