नहर कटने से मचा हडकंप,ग्रामीण आक्रोशित
सरजू नहर खंड अयोध्या के नागर रजवाहा से निकलने वाली नहर बस्ती जिले के दिवाकर पुर ग्राम पंचायत के पिकौरा कुअँर गावँ के दक्षिणी सिवान के पास बीती रात में अचानक कट गई।सुबह ग्रामीणों ने जब पानी देखा तो आश्चर्यचकित रह गए ।ग्रामीणों ने तत्काल नहर विभाग को सूचना दी। नहर विभाग के कर्मचारी जेसीबी मशीन लगाकर नाहर के कटे स्थान को बांधने में कामयाब हुए ।गौरतलब है कि नाहर को रोटेशन के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च ने के बाद भी पहली बार पानी छोड़े जाने पर ही नाहर कट गई। यदि यह बरसात के दिनों में नहर कटी होती तो कई गांवों के हजारों एकड़ फसलें जलमग्न हो जाती । जगदेव, राम गोपाल, राम विलाश, राम बहोर, भगवान दास चौधरी का कहना है की पिछले वर्ष भी नहर कटने से बहुत दूर तक खेतों में पानी भर गया था। जिस से हम लोगो की फसल चौपट हो गई थी।
About The Author
सरजू नहर खंड अयोध्या के नागर रजवाहा से निकलने वाली नहर बस्ती जिले के दिवाकर…