भाजपा नेता रवि पाण्डेय ने गांव के लोगों को उपलब्ध कराया मास्क
गायघाट, बस्ती। विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम सभा सुअरहा में भाजपा आईटी सेल महादेवा विधानसभा के प्रभारी रवि कुमार पाण्डेय द्वारा गांव में घर घर जाकर जरूरत मंद सैकड़ों लोगों को अपने निजी खर्च से मास्क उपलब्ध कराया। और लोगों से अपील किया कि इस महामारी से बचने के लिए एकमात्र कारगर उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। समय-समय पर हम सभी को अपने हाथों को सेनिटाइज करते रहना चाहिए। और प्रदेश में बाहर से आए हुए लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर कोरोना से जंग जीतना है तो हम सबको एक सैनिक की तरह हमेशा तैयार रहना होगा। और साथ ही साथ सभी को लाक डाउन का पूरी तरह से पालन करना चाहिए। शासन प्रशासन से गरीबों की मदद करने का आह्वान करते हुए उन्होंने लोगों से अपील किया कि बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें। कभी भी किसी को भी कोई भी दिक्कत हो तो संपर्क कर सकते हैं। पार्टी के सभी युवा साथी आपकी सेवा में हमेशा तैयार हैं।
About The Author
गायघाट, बस्ती। विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम सभा सुअरहा में भाजपा आईटी सेल महादेवा विधानसभा…