मुख्यमंत्री राहत कोष में बस्ती के शिक्षा मित्र देंगे 7 लाख 79 हजार 890 रुपये
बस्ती। कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न वैश्विक महामारी व लॉक डाउन को देखते हुए बस्ती जनपद के शिक्षा मित्रों नें एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष मे जमा करने का निर्णय लिया था। जिसके क्रम में शिक्षा मित्र संगठन की पहल पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के 2334 शिक्षा मित्रों का एक दिन का मानदेय 7 लाख 79 हजार 890 रुपये कटौती किया गया है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जिला अध्यक्ष मुक्तेश्वर यादव व आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष राम पराग चौधरी ने बताया कि 1 दिन के मानदेय की कटौती करते हुए चेक बनकर तैयार हैं सोमवार को बैंक में लग जाएगा। इस महामारी से निपटने के लिए अपना योगदान देने वाले जनपद के सभी शिक्षा मित्रों को दोनो जिलाध्यक्षों नें धन्यवाद दिया है।
About The Author
बस्ती। कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न वैश्विक महामारी व लॉक डाउन को देखते हुए बस्ती जनपद…