रिहायशी झोंपड़ी में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख
-दुबौलिया के जोगवापुर में बीती रात 11 बजे की घटना
-4 मई को दंबगों द्वारा जलाई गई झोंपड़ी
- दो साइकिल, गेहु, दो चारपाई, दख्त,नगदी जलकर राख
कलवारी।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के जोगवापुर गांव में बीती रात करीब 11 बजे रिहायशी झोंपड़ी में आग लग गई। जिससे तीन रिहायशी झोंपड़ी जलकर राख हो गई। ग्रामीण एवं फायर विग्रेड व पुलिस के सहयोग से एक घंटे के मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
शुक्रवार की रात करीब 11 बजे प्रभु पुत्र मुनीलाल के रिहायशी झोंपड़ी में आग लगी। आग पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग से प्रभु के बेटे मिश्रीलाल व रोशन का रिहायशी झोंपड़ी जलकर राख हो गई। प्रभु ने बताया कि आग में दो साइकिल, गृहस्थी का सामान, चारपाई व नगदी जलकर राख हो गया। मेरे बेटे मिश्रीलाल व रोशन के घर में खाने के कुछ भी नही बचा है। सब कुछ जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर विग्रेड की टीम ने घंटों मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शनिवार की सुबह भी आग सुलग रही थी। वही प्रभु के बेटे मिश्रीलाल ने गांव के नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
About The Author
-दुबौलिया के जोगवापुर में बीती रात 11 बजे की घटना-4 मई को दंबगों द्वारा जलाई…