यूनिक ग्लोबल एकेडमी में टेंट निरीक्षण के साथ स्काउट गाइड शिविर सम्पन्न
कलवारी, बस्ती। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था जनपद बस्ती के तत्वावधान में संचालित तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर बुधवार को यूनिक ग्लोबल एकेडमी पायकपुर में टेंट निरीक्षण के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज कलवारी के प्रधानाचार्य / जिला मुख्यालय आयुक्त स्काउट आज्ञाराम चौधरी ने बच्चों द्वारा बनाए गए टेंट का निरीक्षण किया।
इस दौरान मुख्यतिथि ने कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर अनुशासन, देश प्रेम के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की कला का विकास होता है। विद्यालय के प्रबंधक आलोक कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण प्रति वर्ष हर विद्यालय में होने चाहिए।
जिला संस्था बस्ती से आए हुए जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट आदर्श मिश्रा, ट्रेनिंग काउंसलर गाइड मुस्कान प्रजापति ने बच्चों को तीसरे दिन टेंट पिचिंग, गेट निर्माण, गैजेट निर्माण, पाक विद्या, हस्तकला प्रदर्शनी आदि की जानकारी दी। शिविर व्यवस्थापक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र यादव ने आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में विद्यालय स्काउट मास्टर दिलीप कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
इस मौके पर मनोरमा नायक, सुमन सिंह, बीएन सिंह, मनोरमा पटेल, मांडवी, प्रिया सोलंकी, हरिओम श्रीवास्तव, पीपी यादव, राजेश श्रीवास्तव, अजमेर, शुभम, गायत्री आदि की सहभागिता रही।