सपा नेता राजाराम यादव ने किया पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग
बस्ती । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम यादव ने मुम्बई से बस्ती आते समय ट्रक से घायल सतीश कुमार के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से किया है। राजाराम यादव ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सिलौटिया निवासी सतीश कुमार पुत्र भुलईराम मुम्बई में मजदूरी करता था, वह जिस ट्रक से आ रहा था पेड से टकरा गया जिससे सतीश कुमार के सिर में गत 9 मई को काफी चोटें आयी। उसे जिला अस्पताल फैजाबाद में भर्ती कराया गया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। बाद में परिजन उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिये गोरखपुर ले जा रहे थे कि 24 मई को रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पूर्व सपा जिलाध्यक्ष राजाराम यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर वे सिलौटियां गांव पहुंचे। श्रमिक सतीश कुमार के परिजनों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। उन्हें शासन स्तर पर कोई सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर अति निर्धन हो चुके परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाय।
About The Author
बस्ती । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम यादव ने मुम्बई से बस्ती आते समय…