समाज सेवी प्रवासी की सेवा में जुटे
बस्तीI कोविड19 महामारी से जूझ रहे देश में प्राणघातक संक्रमण के फैलने के डर से अन्दर प्रदेशों में रह रहे प्रवासियों/श्रमिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । लाकडाउन के चलते मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले मजदूर, कामगार व श्रमिक संक्रमण के भय से भारी संख्या में आश्रय शहरों से अपने गांव के लिए पलायन करते दिख रहे हैं । पैदल, साइकिल, बाइक,ठेला वह अन्दर साधनों से पलायन करते दिख रहे इन श्रमिकों के सामने रास्ते में चाय की दुकान/ ढाबे/होटल बंद रहने के कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है । इसी को देखते हुए विशेषरगंज कस्बे के युवाओं समाजसेवी डॉ राजवंत प्रताप सिंह, बलवंत प्रताप सिंह, डिंपल सिंह, ओम प्रकाश सिंह,अमन प्रताप, रामबाबू सोनी,रवि गुप्ता आदि ने बताया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है जिससे हम सभी लोग मिलकर बाहर से आ रहे भूखे प्रवासियों की करके बहुत प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं । उक्त सेवादारों ने बताया कि २०००लंच पैकेट,१०० दर्जन केला और पानी का पैकेट हम लोगों ने वितरित किया । इसी क्रम में सब सोशल फाउंडेशन विशेषरगंज के तत्वावधान में नेशनल हाईवे के पटखापुर चौराहे पर फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ जय प्रकाश आर्य, बी आर मेडिकोज के विकास सिंह, समाजसेवी वैभव सिंह,करुणाकर, धीरेन्द्र पंकज, महेंद्र कुमार,संजीत कुमार, विनोद कुमार,संदीप जायसवाल, राकेश भारती,विनय कुमार, बृजेश राव, सुभाष चन्द्र, अनिल कुमार, रवीन्द्र नाथ ने ११०० लंच पैकेट,बिस्कुट एवं पानी का पैकेट वितरित किया ।
About The Author
बस्तीI कोविड19 महामारी से जूझ रहे देश में प्राणघातक संक्रमण के फैलने के डर से…