आपूर्ति निरीक्षक की जांच मे मिली कोटेदार की वितरण मे अनियमितता
बभनान।
गौर विकास खंड के पंचायत घनघटा गांव में कोटेदार द्वारा कम राशन देने का मामले मे आपूर्ति निरीक्षक द्वारा की गयी जांच मे बितरत मे घोर अनियमितता व कार्ड धारको से दुर्व्यवहार करने की बात सामने आयी है आपूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के बिरुद्ध कार्यवाही हेतु जांच आख्या ज्वाईट मजिस्ट्रेट हरैया प्रेम प्रकाश मीणा के माध्यम से जिलाधिकारी बस्ती को भेजा है।
आपूर्ति निरीक्षक ए के वर्मा ने बताया कि
गौर बिकास खंड के घनघटा गांव निवासी रामसेवक संदीप विनोद कुमार रामानंद शिवपूजन अजय कुमार रमेश कुमार मिठाई घनश्याम राममिलन बृजेश अरविंद कुमार आदि लोगो ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि कोटेदार अंगूठा लगवा लेने के बाद अंत्योदय व पात्र गृहस्थी अन्न योजना युनिट से पांच किलो कम राशन देते है। बिनोद करने पर गाली गुप्ता हुऐ मारने पीटने की धमकी देते है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच किया गया तो पात्र गृहस्थी मे राशन युनिट से कम देने व कार्ड धारको से दुर्व्यवहार करने की बात सामने आयी। जिसकी कार्यवाही हेतु रिपोर्ट ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया प्रेम प्रकाश मीणा को सौपा गयी तत्पश्तात जिलाधिकारी को भेजी गयी है।
About The Author
बभनान।गौर विकास खंड के पंचायत घनघटा गांव में कोटेदार द्वारा कम राशन देने का मामले…