कुत्तों के हमलों से घायल हिरन की ग्रामीणों ने बचाई जान
परशुरामपुर बस्ती। भीषण गर्मी से पानी की तलाश में आबादी की तरफ भाग रहे हिरण को कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया । पशु चिकित्सक डॉ लालमणि यादव ने हिरण का प्राथमिक उपचार किया।
सूचना पर वन विभाग की टीम घायल हिरण को लंबे उपचार के लिए ले गयी। थाना क्षेत्र के बन्दरी गांव की तरफ आ रहे हिरण को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। किसी तरह ग्रामीणों ने कुत्ते से हिरण को बचाया। अनुज शुक्ल व आकर्ष शुक्ल में घायल हिरण को घर लाकर घाव साफ कर दवा लगाई, पानी पिलाया एवं डॉ को सूचित किया ।
बुधवार को पशु चिकित्सक लालमणि यादव ने मौके पर आकर घायल हिरण का प्राथमिक उपचार किया । फारेस्ट अफ़सर राजेंद्र प्रताप के निर्देश पर वन विभाग परशुरामपुर से शिव कुमार व दिलीप कुमार गांव आकर घायल हिरण को लंबे उपचार के लिए ले गए ।
About The Author
परशुरामपुर बस्ती। भीषण गर्मी से पानी की तलाश में आबादी की तरफ भाग रहे हिरण…