कोरोना से जंग के बीच हुआ “हैप्पी बर्थडे बस्ती”
बस्ती। लाॅक डाउन में बस्ती जनपद के 155 वे स्थापना दिवस पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन एवं सुर-ताल समारोह का शानदार आयोजम हुआ। पूर्व ब्लॉक प्रमुख व समाज सेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने काटा केक।अमेरिका ,सिंगापुर, कुवैत तक से बस्ती के मूल निवासियों ने कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंस से शिरकत किया। वहीं दिल्ली, मुम्बई, वाराणसी, अमरोहा, ललितपुर, प्रतापगढ़, सिधार्थ नगर, अंबेडकर नगर, गोंडा सहित स्थानीय कवियों और साहित्यकारों ने अपने गीतों से शमा बांध दिया। राष्ट्रीय कवि डॉ राम कृष्ण लाल जगमग, भजन गायक श्री अविनाश श्रीवास्तव, कथक सम्राट मास्टर शिव, कोरियो ग्राफर भाई अश्वनी राज के संयुक्त संयोजन में दिल्ली से 5 वर्षीय बालिका अमिषठा के मधुर मंत्रोच्चारण से शुभारंभ हुए इस समारोह में टीवी शो इंडियाज डांसिंग आयडल की विजेता रही सुकृति चंद्रा, दिल्ली से स्नेहा सिंह, कमलेश शर्मा के डांस और मुंबई से फिल्मी गायक नीरज तिवारी के गीतों ने इस नीरस मौसम को भी रंग विरंगा बना दिया। भूपेंद्र दूबे,मनोज सिंह अखिलेश शिवा जैसे साथियों की अनवरत मेहनत से बेहद कामयाब रहा बस्ती का जन्मदिन।
About The Author
बस्ती। लाॅक डाउन में बस्ती जनपद के 155 वे स्थापना दिवस पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन…