कड़ी धूप में घघौवा सीमा पर समाजसेवी प्रवासियों की सेवा में जुटे
दुबौलिया बस्ती। कड़ी धूप में समाज सेवियों ने विभिन्न प्रदेशों से लॉकडाउन में आ रहे प्रवासियों में समाज सेवी अपनी टीम के साथ लगातार 10 दिनों से सेवा भाव अभियान में जुटे हुए है। समाज सेवियों का कहना है कि प्रवासी काफी दूर की यात्रा करके आ रहे हैं। कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। इसलिए सेवा अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
बस्ती की सीमा के चेक पोस्ट पर समाज सेवियों की पूरी टीम ने इस कड़ी धूप में मेहनत करके लंच पैकेट वितरण प्रवासी में जारी है। समाजसेवी डिंपल सिंह, समाजसेवी डॉ राजवंत प्रताप सिंह की पूरी टीम के साथ लंच पैकेट वितरण कर रहे है। रिक्शे से साइकिल से आ रहे थे उनको लंच पैकेट के साथ रास्ते के लिए पानी व इलेक्ट्रा ओआरएस का घोल भी दिया जा रहा है। जिससे किसी के शरीर में पानी की कमी न होने पाये। जरूरतमंद को नगद धनराशि देने का सिलसिला जारी है।
इस टीम में विकास सिंह, अमन प्रताप सिंह,अनिल यादव, अंगद साहू, संजय गुप्ता, योगेश सिंह,वीरू सिंह, विजय प्रताप सिंह,रंजीत चौरसिया, गणेश चौरसिया,अनिल यादव, डीएम सिंह इत्यादि लोग सहयोग अभियान में जुटे हुए है।
About The Author
दुबौलिया बस्ती। कड़ी धूप में समाज सेवियों ने विभिन्न प्रदेशों से लॉकडाउन में आ रहे…