गायघाट में गुमटी का ताला तोड़ चोरों ने सामान सहित नगदी पर किया हाथ साफ
कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट कस्बे में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने गुमटी का ताला और कुंडी तोड़कर जनरल स्टोर का सामान और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जिससे स्थानीय व्यवसायियों में भय का माहौल व्याप्त है।
गायघाट कस्बा के पूरब चौराहा निवासी रामकुमार यादव अपने निजी मकान के सामने सड़क के किनारे करीब 15 वर्षों से गुमटी में बिस्कुट टॉफी नमकीन की दूकान संचालित करते हैं। शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने गुमटी का ताला वा कुंडी तोड़कर गुमटी में रखा सामान व 8,500 रूपए नगद उठा ले गए। रविवार की सुबह रामकुमार के छोटे भाई सुनील कुमार दौड़ने के लिए निकले तो देखा कि गुमटी का दरवाजा खुला हुआ है। और गुमटी का सामान बिखरा हुआ देख हतप्रभ रह गए। चोर ने मौके पर कुण्डी और ताला तोड़ने में प्रयुक्त सामग्री छोड़ गए हैं। लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मामले का छानबीन किया।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कलवारी विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट कस्बे में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने…