गोली लगने से घायल सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ट्रामा सेंटर में मौत
मृतक के भाई की तहरीर पर चार नामजद सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा
छावनी I छावनी थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव में बदमाशों द्वारा गोली मारकर घायल किये गए।युवक की ट्रामा सेंटर लखनऊ में शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस द्वारा मृतक के भाई की तहरीर पर चार नामजद तथा दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपराध संख्या 131/ 2020 धारा 307, 147, 148, 149 एवं 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
शुक्रवार को शाम लगभग 6:00 बजे चौकड़ी निवासी अखिलेश मिश्र के घर दो मोटरसाइकिल पर सवार छह बदमाश पहुंच गए और बाइक से उतरते ही उनके ऊपर झपट पड़े। बीच-बचाव करने उनका 28 वर्षीय पुत्र अजीत मिश्र पहुंचे तो बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दिया जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन जब तक शोर मचाते बदमाश मौके से फरार हो गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल अयोध्या ले गए। हालत में सुधार न होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मृतक के भाई राहुल मिश्र की तहरीर पर डुहवा मिश्र निवासी शिवा पाठक उर्फ बाहुबली पुत्र लल्लू पाठक, सनी रावत पुत्र कृष्ण कुमार, हर्रैया थाना क्षेत्र के बड़हर खुर्द निवासी योगेश दूबे उर्फ चिंगारी उर्फ लकी पुत्र राजेश दूबे, तरना निवासी उत्कर्ष सिंह उर्फ मंटू सिंह उर्फ माइकल पुत्र भानु प्रताप सिंह तथा दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। थानाध्यक्ष सौदागर राय ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर हत्या आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
About The Author
मृतक के भाई की तहरीर पर चार नामजद सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमाछावनी…