गौरा -सैफाबाद तटबंध का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लिया जायजा , बाढ़ खण्ड अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बस्ती। हरैया ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने अति संवेदनशील गौरा -सैफाबाद तटबन्ध का जायजा लिया और बाढ़ खण्ड के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रविवार को राजस्व टीम के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने स्पर निर्माण मे आ रही बाधा को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया।
गौरा सैफाबाद तटबंध पर दिलाशपुरा गाव के निकट तटबंध को सरयू नदी की कटान से बचाने के लिए दो स्परो का निर्माण होना था। स्पर निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि पर सर्कल रेट के बराबर किसानो को मुवाब्जा दिया जा रहा था। किसानो ने विरोध कर निर्माण कार्य रोक दिया था। किसानो का कहना है कि इस से पहले बने स्पर मे सर्कल रेट से चार गुना मुवाबजा किसानो को मिला था। अब सर्कल रेट के बराबर नही दिया जा रहा है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने किसानो से बात कर जल्द समस्या को सुलझाने की बात कही। और स्पर का निर्माण बाढ से पूर्व हर हाल मे युद्ध स्तर से काम करने को कहा जिस से आस पास के गाँव एंव बाध सुरक्षित हो जाये।बाढ खंड एंव राजस्व कर्मियों की टीम लगाकर दोनो स्पर का निर्माण के लिए निर्देशित किया।
About The Author
बस्ती। हरैया ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने अति संवेदनशील गौरा -सैफाबाद तटबन्ध का जायजा…