जरूरतमंदों के घरों तक खाद्यान्न पहुंचा रहे हैं समाजवादी नेता वृजेश
बस्ती । लॉक डाउन के एक माह की अवधि बीत जाने के बाद अब लोग बेचैनी के साथ इंतजार कर रहे हैं कि 3 मई तक कोरोना संकट से मुक्ति मिले, लोग अपने काम धंधों पर जा सके। अनेक परिवारों के लिये कोरोना से अधिक दरिद्रता का खतरा है। ऐसे कठिन समय में कोई परिवार भूखा न रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वृजेश मिश्र जरूरतमंदों, विकलांगों, ईट भट्टों के बीच काम करने वाले मजदूरों के बीच निरन्तर खाद्यान्न वितरण का सिलसिला जारी रखे हुये हैं। शुक्रवार को सपा नेता वृजेश मिश्र ने 310 बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पतेलवा,नानक नगर, वयोतहरा, कोड़रा आदि गांवों के जरूरतमंद परिवारों में खाद्यान्न वितरित किया। भरोसा दिलाया कि जितना संभव हो सकेगा उनका सहयोग जारी रहेगा।
खाद्यान्न वितरण में विंध्याचल अग्रहरि, अनिल कुमार चौधरी, कन्हैया कुमार चौधरी, प्रदीप कुमार, राजभर, हरीश यादव आदि ने सहयोग किया।
About The Author
बस्ती । लॉक डाउन के एक माह की अवधि बीत जाने के बाद अब लोग…