डीएम व एसपी नें रुधौली में लॉक डाउन का लिया जायजा, दिया निर्देश
बस्ती। जिले के रुधौली तहसील में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने शनिवार को लॉकडाउन का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान नगर क्षेत्र रुधौली के साथ ही कोहरा व गिधरा गांव का भी भ्रमण किया।
निरीक्षण के दौरान क्वॉरेंटाइन प्राथमिक विद्यालय कोहरा में कोरनटाइन कुल 5 लोग मिले यहाँ भोजन, पानी व रहने की पर्याप्त व्यवस्था दिखी। जिलाधिकारी ने लोगों से व्यवस्था की जानकारी ली। वहीं सामुदायिक किचन बने बीआरसी रुधौली का भी जायजा लिया। किचन चालू हालत में मिला यहाँ पूडी, आलू, सोयाबीन की सब्जी एवं चावल बना था करीब 10-12 लोग वहीं पर खा भी रहे थे। तहसीलदार द्वारा बताया गया कि लगभग ढाई सौ फूड पैकेट रोजाना बनाए जाते हैं, कुछ वार्डों में गरीब लोगों को घर-घर पैकेट पहुंचाया जाता है।इसके अतिरिक्त टाउन एरिया द्वारा वहां के जरूरतमंद लोगों की मांग पर वह उन्हें घर पर ही फूड पैकेट पहुंचाया जाता है।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नीरज पटेल, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author
बस्ती। जिले के रुधौली तहसील में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने…