डेवडाड़ में सड़क पर जलभराव से ग्रामीण परेशान
कलवारी बस्ती। विकास खण्ड कुदरहा के डेवडाड़ (सुभाषपुर) गांव में सड़क पर जलभराव से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बस्ती को जलभराव की समस्या दूर करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। जिला अधिकारी बस्ती को लिखे पत्र में सुभाषपुर गांव निवासी अरविंद कुमार ने लिखा है कि गांव के बीच में भी जा रहे खड़न्जे पर एक फिट बारिश का पानी जमा हो गया है। ऐसा हर साल बारिश के मौसम में होता है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत रघऊपुर के प्रधान रामशंकर ने बताया कि पिछले साल सुभाषपुर गांव के कुछ लोग खड़ंजा पर भारी मात्रा में मिट्टी गिरवा दिए थे। जिससे खड़न्जे पर जलजमाव हो गया है। खड़न्जे से जलनिकासी की व्यवस्था करते हुए तत्काल सड़क पर ईंट का अद्धा और राविश गिरवा कर आवागमन शुरू करा दिया जा रहा है।
About The Author
कलवारी बस्ती। विकास खण्ड कुदरहा के डेवडाड़ (सुभाषपुर) गांव में सड़क पर जलभराव से ग्रामीण…