थानाध्यक्ष सौदागर राय के नेतृत्व में मिली सफलता
बस्ती। जिले के थाना छावनी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध के नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे हैं अभियान में छावनी पुलिस द्वारा देव खाल तिराहे के पास से अभियुक्त मारकण्डेय पुत्र शिव जगत तथा अरुण कुमार पुत्र लखन सकीना छितौना थाना छावनी जनपद बस्ती के कब्जे से क्रमशः 25-25 लीटर अपर मिश्रित अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। मु0अ0सं0 128/20 तथा 129/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 भा0द0वि0 विरुद्ध मारकण्डेय पुत्र शिव जगत व अरुण कुमार पुत्र लखन साकिनान छितौना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव,हेड कांस्टेबल दिनेश यादव,हेड कांस्टेबल कृष्णानंद तिवारी,कांस्टेबल अमरजीत यादव शामिल रहे।
About The Author
बस्ती। जिले के थाना छावनी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध के नियंत्रण एवं…