परेवा गांव में निर्माणाधीन पशु चरन की जांच करते ग्राम विकास अधिकारी, अधूरे पशुचरन को शीघ्र पूर्ण कराने के दिये निर्देश
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत परेवा में सोमवार को निर्माणाधीन पशु चरन का जांच करने ग्राम विकास अधिकारी पहुंचे तो लाभार्थीयों चल रहे काम की प्रशंसा की और कुछ लोगों ने पशु चरन की मांग भी की।
ग्राम विकास अधिकारी अवधेश कुमार गांव में निर्माणाधीन पशु चरन का बारी बारी से निरीक्षण किए। इस गांव में कुल 23 पशु चरन की स्वीकृति हुई थी। जिसमें 21 पर निर्माण कार्य चल रहा है शेष 2 पर कार्य होना बाकी है। शासन का निर्देश है कि ग्राम पंचायतों में पशु चरन अधिक बनाए जाए। तीन नाद वाले पशुचरन की लागत 52 हजार है। इस गांव में पशुचरन का अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है और कुछ का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधान से तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण कराने को कहा। साथ ही साथ तैयार पशु चरन के ऊपर टीन सेट जल्द से जल्द लगाने को कहा। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। वहीं गांव के कैलाश, बद्री, हरिश्चंद्र, कन्हैया लाल, हीरालाल, जवाहिर, टिकोरी, महेंद्र, रामानंद सहित तमाम लाभार्थियों ने बताया कि पशुचरन बनाया जा रहा है कुछ का तो पूर्ण हो चुका है लेकिन अभी तक टीन सेट नहीं लगाया गया। ग्राम विकास अधिकारी ने गुणवत्ता पर लाभार्थियों से सवाल पूछा तो ग्रामीणों ने कहा इस संतोषजनक कार्य हो रहा है। टीन सेट न लगने के कारण पशु धूप में ही रहते हैं जिससे कुछ समस्या हो रही है जिस पर ग्राम विकास अधिकारी ने तत्काल टीन सेट लगवाने को कहा।
इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि गांव के रंगीलाल की शिकाय पर जांच करने आये थे। निर्माणाधीन पशु चरन को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया है।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत परेवा में सोमवार को निर्माणाधीन पशु चरन…