बनकटी में पुष्पवर्षा कर पुलिस जवानों व स्वास्थ्य कर्मियों का धन्यबाद ज्ञापित करते हुए किया उत्साहवर्धन
बनकटी, बस्ती। वैश्विक बीमारी कोरोना को भगाने की जंग में खुद और परिवार की प्रवाह किए बिना आपने दायित्व निभा रहे पुलिस जवानों, स्वास्थ्य कर्मचारियों व सफाई कर्मियों का जिले के बनकटी चौराहे पर बुधवार को पुष्पवर्षा कर सम्मान किया गया। लगातर 19 दिनों से चल रहे लाक डाउन में जहां लोग घरों में रहकर करोना से जंग लड़ रहे हैं वही लोगों की सुरक्षा में सड़कों पर खुलेआम वायरस से पुलिस के जवान और स्वास्थ्य कर्मी हमारे लिए जंग लड़ रहे हैं।
वरिष्ट भाजपा नेता इं.अरविंद पाल व मंडल अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ल के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पैदल भ्रमण पुलिस के जवानों पर पुष्पवर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया।
लालगंज थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से कस्बे व ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तीन मई तक प्रशासन का साथ देने का आवाहन करते हुए घरों के रहने की अपील की।
About The Author
बनकटी, बस्ती। वैश्विक बीमारी कोरोना को भगाने की जंग में खुद और परिवार की प्रवाह…