बस्ती जेल में हिन्दू युवा वाहिनी नें दिया मास्क बनानें हेतु सिलाई मशीन
बस्ती। जिले में सोमवार को हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा कोरोना वायरस महामारी से निपटनें के लिए मास्क बनानें हेतु बस्ती जेल में सिलाई मशीन उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी ने कहा कि कैदी भाई सेवा करके इस कोरोना वायरस संकट काल में अपना योगदान देंगे और कैदियों द्वारा हजारों मास्क बनाये जाएंगे जिससे किसी को भी मास्क की कमी ना हो और लोग स्वस्थ रहेंगे। कहा कि जिस तरह योगी आदित्यनाथ जी ने मजदूरों और किसानों को आत्मनिर्भर बनाया है उसी तरह हिंदू युवा वाहिनी बस्ती भी अपने सेवा भाव से सभी को स्वस्थ व सुरक्षित रखना चाहती है।
अज्जू हिन्दुस्तानी नें कहा कि अपने सेवा से जन-जन तक भोजन-पानी वा मॉस्क पहुचाने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी अग्रणी भूमिका में रही हैं। जब भी कोई आपदा या किसी को कोई परेशानी आई है। तब हिंदू युवा वाहिनी के समस्त कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगे हैं। जिले में जहां एक लाख मॉस्क का वितरण का संकल्प लेकर जनपद में संगठन ने लगभग 40 हजार मॉस्क वितरित कर चुका है।ऐसे में मॉस्क जन जन तक पहुँचे इसलिए बस्ती जेलर से बात कर यह इच्छा बनी कि जेल में भी हमारे बहुत सारे कैदी भाई हैं जो समाज सेवा में मॉस्क बनाकर अपना योगदान देना चाह रहे हैं।
जेल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिलाई मशीन सौपते समय जिला संयोजक बबलू निषाद, जिला महामंत्री संगठन विनय सिंह, जिला महामंत्री कन्हैया लाल, जिला कार्यालय प्रभारी/आईटी सेल संयोजक, जिला सह मीडिया प्रभारी विवेक हिन्दू, कार्यकर्ता आकाश सिंह, बदलू, दिनेश शुक्ला, नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, गंगाराम आदि उपस्थित रहे।
About The Author
बस्ती। जिले में सोमवार को हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा कोरोना वायरस महामारी से निपटनें के…