बस्ती में सोमवार से मिलेगी यह सहूलियत, आप भी जानें…
बस्ती। बस्ती जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए लॉकडाउन 3 के तहत हॉटस्पॉट जोन में कोई सहूलियत नहीं मिलेगी। साथ ही सोमवार से हॉटस्पॉट से बाहर शहर क्षेत्र हो या फिर गांव सारे जगह दिन में सात बजे से लेकर दो बजे तक किराना, दवा, सब्जी और शराब की दुकानें खोली जाएंगी।
यह जानकारी देते हुए बस्ती जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि लॉकडाउन में बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी। सोमवार से निर्माण कार्य भी शुरू किए जा सकेंगे।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के सारे कार्य सोमवार से शुरू कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही सड़क और बाढ़ बचाव संबंधी कार्य भी शुरू हो जाएंगे। मनरेगा में बाहर से गांवों में पहुंचे मजदूरों को भी प्राथमिकता के आधार पर मनरेगा के तहत कार्य दिए जाएंगे। कहा कि होटल, रेस्टोरेंट, बार और सैलून नहीं खोले जा सकेंगे। स्कूल- कालेजों में प्रवेश और परीक्षा के बारे में भी कोई निर्णय नहीं हो सका है।
About The Author
बस्ती। बस्ती जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए लॉकडाउन 3 के…