बस्ती में ह्यूमन वेल्फेयर ने श्रमिकों को कराया जलपान
बस्ती । श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। कड़ी धूप में पैदल, बस, ट्रक, टेम्पो आदि के द्वारा अनेक श्रमिक अपने घरों की ओर बढ रहे हैं। ऐसे कठिन समय में रविवार को नेशनल करप्शन कन्ट्रोल -ह्यूमन वेल्फेयर आर्गेनाईजेशन जिलाध्यक्ष अशोक पाण्डेय के संयोजन में बड़े बन के निकट श्रमिकों को जलपान कराया गया। आर्गेनाईजेशन के पदाधिकारियों ने केन्द्र और प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि श्रमिकों को तत्काल प्रभाव से ट्रेन, बस आदि के द्वारा प्राथमिकता के स्तर पर उनके घर पहुंचाया जाय और संकटकाल में उनसे कोई यात्रा शुल्क न लिया जाय। कोरोना ने श्रमिक सहित समाज के सभी वर्गो के सामाजिक, आर्थिक स्थिति पर गंभीर प्रभाव डाला है।
तपती धूप के बीच श्रमिकों को जलपान कराने वालों में मुख्य रूप से जिला सचिव बी.के श्रीवास्तव, जिला संयुक्त सचिव प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष, विपुल आनन्द श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष समीर सिंह जिला सचिव आशुतोष चौधरी एवं आनन्द श्रीवास्तव, शाहिल श्रीवास्तव ने योगदान दिया।
About The Author
बस्ती । श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। कड़ी धूप में पैदल, बस,…