ब्लाक प्रमुख कुदरहा ने जरूरत मंद लोगों चौखट तक पहुंचा रहे राहत सामग्री
कुदरहा, बस्ती। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने से गरीब, मजदूर और असहाय लोगों के लिये समाज सेवी अनिल दूबे और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ब्रह्मदेव यादव “देवा” ने कुदरहा ब्लाक के दर्जनों गांवों में हजारों लोगों को चावल, आटा, दाल, सब्जी, सरसों का तेल, सोयाबीन और मसाला जैसे खाद्य सामग्री की पैकट जरूरत मंद लोगों के घर तक एक फोन पर पहुंचा रहे है। श्री देवा ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) बनाये रखने के लिये डोर टू डोर राहत सामग्री पहुंचाया जा रहा है। जरूरत मंद लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। हर स्तर से क्षेत्र के लोगों का मदत किया जायेगा। मदत के लिये सार्वजनिक नंबर पर फोन कर अवगत कराये या जिस व्यक्ति को असहाय व्यक्ति दिखे तो हमे तत्काल बताये हम उस व्यक्ति के दरवाजे तक सामग्री पहुंचायेगें। एक सप्ताह से वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें हजारों लोगों का मदत किया जा चुका है। क्षेत्र के लोगों से अपील है कि यदि कोई भी व्यक्ति पात्र दिखे तो हमें तत्काल अवगत कराये। उहें शीघ्र सामग्री मुहैया कराया जायेगा।
सामाग्री पहुंचाने वाले अम्बिका यादव, बंटी दूबे, जीतबहादुर यादव, अखिलेश यादव, के०ड़ी० यादव,क्षेत्र पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव, सुशील दूबे, मनोज चौधरी, सचिदानंद यादव, नाटे मौर्य, जीतेंद्र यादव की टीम बड़ी लगन व निष्ठा से कार्य कर रही है। टीम के प्रति आभार व्यक्ति किया।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने से गरीब, मजदूर और असहाय…