भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में सात घायल
छावनी, बस्ती। सोमवार को छावनी थानाक्षेत्र के कल्याणपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पहले से विवादित जमीन पर सोमवार की सुबह अश्वनी शर्मा शौचालय बनवाने लगे। इस पर पूर्व का कब्जा बताकर पवन यादव उन्हें रोकने लगे। सुबह तूं तूं मैं मैं से शुरू हुआ विवाद देखते देखते दोपहर तक मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डंडा व ईंट, पत्थर चले। लोगों की सूचना पर मौके पर पर पहुंचे छावनी थाना क्षेत्र स्थित विक्रमजोत के चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह ने गंभीर रूप से घायल एक पक्ष के प्रदीप कुमार शर्मा, अभिषेक, राजबहादुर व दूसरे पक्ष के पवन कुमार, पुष्पा, कुसमता, सुमना देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत भिजवाया। हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने अभिषेक शर्मा, अश्वनी, प्रदीप कुमार, राजबहादुर को जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया। थाने पर पहुंचे कल्याणपुर निवासी अश्वनी कुमार शर्मा ने पांच तो दूसरे पक्ष के पवन कुमार यादव ने छह लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है। चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास केस दर्ज किया गया है।
About The Author
छावनी, बस्ती। सोमवार को छावनी थानाक्षेत्र के कल्याणपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो…