मावेशी का दूध निकालते समय किसान की हार्टअटैक से मौत
मौत से गांव में मचा हड़कम्प,परिजनों का रो-रोकर बुराहाल
कलवारी। दुबौलिया थाना क्षेत्र के हरिपालपुर गांव में 6 बजे मे करीब मावेशी से दूध निकालते समय किसान की हार्टअटैक से मौके पर ही मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही गांव में हड़कम्प मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।
हरिपालपुर गॉव निवासी जवाहिर लाल पुत्र रामदेव (55) वर्षीय किसान शाम को करीब 6 बजे मावेशी से दूध निकाल रहे थे कि अचानक हार्टअटैक से मौत हो गई। परिजनो ने देखा कि जवाहर लाल मावेशी के पास दूध लेकर गिरे पड़े है। पास जाकर देखा तो उनकी मौत हो गई थी। परिजनों में मौत की खबर मिलते ही हड़कम्प मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। मौत की सूचना पर पहुंचे पूर्व ग्राम प्रधान राम गुलाम चौधरी, गिरजा शंकर भारती, पूर्व प्रधान बालेन्द्र सिंह ने दुःख जताते हुए परिवार को ढांढ़स बधाया।
पांच बच्चों के सिर से उठा पिता साया
हरिपालपुर गांव निवासी 55 वर्षीय किसान की मौत से पांच बच्चे के सिर पिता का साया उठ गया। पिता की मौत पर लोगों का रो-रोकर बुराहाल है। वही मृतक जवाहिर लाल पत्नी भुतना देवी 52 रोते हुए बदहोश हो जा रही है। बेटा श्याम भवन 3, संतोष कुमार 30, बेटी सुनीता 25, बेटा अखिलेश,22 व मुकेश का रो -रोकर बुराहाल है। लोगों ने बताया कि श्याम भवन, संलोष एवं सुनीता की शादी हो चुकी है। अखिलेश व मुकेश की शादी अभी नही हुई है।
About The Author
मौत से गांव में मचा हड़कम्प,परिजनों का रो-रोकर बुराहाल कलवारी। दुबौलिया थाना क्षेत्र के हरिपालपुर…