मुसाफिरों के लिये ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कुदरहा ने चौकी इंचार्ज को सौपा विस्किट, योद्धाओं को दिये मास्क व सैनीटाइजर
कुदरहा, बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कुदरहा पर समाज सेवी अनिल दूबे व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व्रह्मदेव यादव देवा ने चौकी इंचार्ज कुदरहा योगेंद्र नाथ को पारले-जी भरा विस्किट का गत्ता, मास्क व सैनिटाइजर सौपा। जिससे गौर प्रदेश से आने वाले राहगीर विस्किट खा कर इस भीषण गर्मी में प्यास बुझा सके।
समाज सेवी अनिल दूबे व ब्लाक प्रतिनिधि व्रह्मदेव यादव देवा ने ब्लाक क्षेत्र के निराश्रित व असहाय लोगों को लॉकडाउन लगने के बाद से ही जरुरत मंद लोगों के दरवाजे तक आटा, दाल, चावल, सब्जी मसाला, सोयाबीन का किट कार्यकर्तागण लगातार पहुंचा रहे है। इतना ही नहीं लोगों को मास्क व सैनीटाइजर भी मुहैया करा रहे है साथ ही साथ कोरोना योद्धा पुलिस टीम को भी समय समय पर उपलब्ध करा रहे हैै।
टीम में अम्बिका यादव, के०ड़ी०यादव, बंटी दूबे, जीत बहादुर यादव, नाटे मौर्य, अखिलेश सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कुदरहा पर समाज सेवी अनिल दूबे व…