रघऊपुर गांव में ग्राम प्रधान रामशंकर ने कराया सैनिटाइजर का छिड़काव,
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघऊपुर में ग्राम प्रधान ने गांव की गलियों व घरों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। जिससे ग्रामवासी अब सुरक्षित महसूस कर रहे है।
मंगलवार को ग्राम प्रधान राम शंकर ने चार सफाई कर्मी लगा कर सैनीटाईजर का छिड़काव कार्य गांव शुरु कराये तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे और ग्राम प्रधान ने वाह – वाही लूटी और लोगों कोरोना वायरस से सुरक्षित महसूस करने लगे। उहोंने गांव की गलियां, चौराहा, झाड़ियों व लोगों के घरों में छिड़काव कार्य कराया। प्रधान राम शंकर ने बताया कि एक माह में दो बार कीटनाश दवा का छिड़काव गांव में करा चुका हूँ। अबकी बार सैनीटाइजर का छिड़काव करा रहा हूँ। आने वाले समय में समय समय पर छिड़काव कराता रहूँगा। पूरे गांव को भी सुरक्षित रखूंगा। साथ ही साथ गांव के गरीब व असहाय लोगों की मदत किया जा रहा है।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघऊपुर में ग्राम प्रधान ने गांव की…