गोपूजन कर राजकीय पशु चिकित्सालय चिलमा का सांसद नें किया लोकार्पण
दुबौलिया, बस्ती। दुबौलिया विकास खण्ड के राजकीय पशु चिकित्सालय चिलमा बाजार में नव निर्मित राजकीय पशु चिकित्सालय का सांसद हरीश द्विवेदी ने गौ पूजन एवं फीता काटकर तथा नारियल को फोड़ कर लोकार्पण किया।
बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण इलाके में राजकीय पशु चिकित्सालय का लोकार्पण होने से इलाके के पशु पालकों को काफी लाभ मिल सकेगा। भाजपा के जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल व कप्तानगंज विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने कहा कि पिछड़े इलाके के लिए बहुत बड़ा कार्य हुआ। अस्पताल बनने से इलाके पशु पालकों को काफी लाभ होगा।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एसे तिवारी ने बताया कि अस्पताल का भवन काफी जर्जर हो गया था। विभाग को अब नया भवन मिल गया। पशु चिकित्साधिकारी खिलाड़ी शंकर चौधरी ने लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, विश्वनाथ अग्रहरि, धर्मेन्द्र चौधरी कृष्ण मुरारी सुधीर गंगेश सिंह योगेन्द्र सिंह अनुज के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
About The Author
दुबौलिया, बस्ती। दुबौलिया विकास खण्ड के राजकीय पशु चिकित्सालय चिलमा बाजार में नव निर्मित राजकीय…