सड़क निर्माण की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
दुबौलिया बस्ती। रामजानकी मार्ग से कुदरही विशेश्वरगंज से निकलकर महू घाट हर्रैया तक जाने वाली बदहाल सड़क के निर्माण की मांग को लेकर सपा नेता सुशील सोनी विराट ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण की मांग की ज्ञापन मे बताया है की बिशेषरगंज वा माझा क्षेत्र के सैकडो गांव के लोगो के लिए तहसील मुख्यालय हरैया जाने के लिए कम दूरी का प्रमुख मार्ग है लेकिन सड़क जर्जर होने से काफी परेशानी हो रही बारिश के मौसम सड़क जगह तालाब बन गई है सड़क के गड्ढो मे राहगीर गिर कर चुटहिल हो रहे हैं अगर एक सप्ताह के अंदर सड़क निर्माण चालू नही हुआ तो तहसील मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन वा भूख हड़ताल करने पर विवश होंगे। इस मौके पर गिरजेश सिंह आदित्य विक्रम सिंह अमन बाल्मीकि अमन यादव पवन कुमार वहां पर उपस्थित रहे।
About The Author
दुबौलिया बस्ती। रामजानकी मार्ग से कुदरही विशेश्वरगंज से निकलकर महू घाट हर्रैया तक जाने वाली…