सदर विधायक दयाराम चौधरी ने घर-घर बांटे पत्रक, मास्क, सेनेटाइजर, दिया कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
बस्ती । बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 380 भूपालपुर गांव में घर-घर जाकर लोगों से वार्ता करते हुये कोरोना संक्रमण काल में आये समस्याओं की विस्तार से जानकारी लिया। विधायक दयाराम चौधरी ने परिवार सम्पर्क योजना के तहत लोगोें को बताया कि कोरोना महामारी के कारण भारत समेत पूरा विश्व त्रस्त है किन्तु भारत में सजगता के कारण मृत्यु दर अन्य देशों की अपेक्षा मृत्यु दर सबसे कम है। बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होने केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर विकास पत्रक लोगों में वितरित किया।
सदर विधायक दयाराम चौधरी ने लोगों में पत्रक, मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण करते हुये कहा कि इस आपदा के समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा किया, उसका लाभ पात्रों तक लगातार पहुंच रहा है। कहा कि छात्रों, श्रमिकों को दूसरे राज्यों से लाकर उन्हें घरों तक पहुंचाने, प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने आदि के क्षेत्र में लगातार जमीनी धरातल पर कार्य किये जा रहे हैं। बस्ती में मनरेगा से बड़ी संख्या में श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं।
पत्रक, मास्क, सेनेटाइजर आदि के वितरण में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, बाबूराम विश्वकर्मा, नीरज प्रजापति, सतीश मौर्य, राम कुमार मिश्र, घूरे चौधरी, गुड्डू चौधरी, अरूण कुमार, सियाराम, जगदम्बा चौधरी, धर्मराज मौर्य, बब्लू तिवारी, गणेश चौधरी, जर्नादन चौधरी आदि ने योगदान दिया।
About The Author
बस्ती । बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर…