सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन को लेकर ज्वाइंट मजिस्टेट सख्त
हर्रैया, बस्ती। जिले में कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त है। ऐसे में अब सरकार व लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों के साथ कड़ा रुख अख्तियार किया जाने लगा है। गुरुवार को क्षेत्र हर्रैया क्षेत्र के बैंकों व बाजारों मे भीड जुटने की सूचना पर पहुचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने मनबढई दिखा रहे कुछ युवको से कड़ा रुख अख्तियार किया और मौजूद महिलाओं को शोसल डिस्टेंसिग का पाठ पढाया। क्षेत्र के छावनी, विक्रमजोत, अमारी, सहित प्रमुख चौराहे पर बिना वजह हाईवे पर फर्राटा भरने वालो पर पैनी नजर रखी जक रही है। रामजानकी तिराहे, विक्रमजोत चौराहे व हाईवेे पर जगह जगह मोटरसाइकिल सवारो को रोक कर चालान भी किया जा रहा है। वही विक्रमजोत, छावनी, पठकापुर कस्बो मे लाकडाउन का उल्लंघन कर रहे मनबढो पर सख्त हुए ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा हाथों में रूल लेकर भीड तितर-बितर करते नजर आये। पुलिस व बैक कर्मियो को सख्त हिदायत देते हुए बाजारों व बैंकों में रूल लेकर भीड़ को तितर-बितर किया और इलाके की जनता से अपील की भीड का हिस्सा न बने कोरोना जैसे महामारी मे आप लोग सहयोग करे।
About The Author
हर्रैया, बस्ती। जिले में कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त है। ऐसे में…